Preparation for National Sikh Games in full swing

नेशनल सिख गेम्स की तैयारी जोरों पर

हमारे संवाददाता
जप जाप सेवा ट्रस्ट द्वारा दो दिवसीय नि:शुल्क ताईक्वोंडो प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 9 व 10 जनवरी को श्री गुरु नानक देव जी पब्लिक स्कूल दिल्ली में किया गया।

National Sikh Games

179 खिलाडियों को तृतीय नेशनल सिख गेम्स 2021 की तैयारी के लिए मास्टर गंगा थापा व मास्टर जितेन्दर सिंह द्वारा विश्व स्तरीय प्रशिक्षण दिया गया। समापन समारोह में सरदार मनजीत सिंह जीके जी, सरदार परमजीत सिंह राणा , सरदार हरमनजीत सिंह ने खिलाडियों को पुरस्कृत किया।

सिख गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष सरदार सतनाम सिंह जी ने बताया कि ताइक्वांडो दूसरे मार्शल आर्ट्स खेल एक तरफ जहां हमें आत्मरक्षा की कला सिखाते हैं तो हमारी इम्युनिटी को मजबूत कर हमें कोरोना जैसी बीमारियों से भी बचाते हैं।

National Sikh Games takewondo

उन्होंने कहा कि खेल आपसी मतभेद भुलाकर हमें प्रेम व भाईचारे के साथ जीने की सीख भी देते है एंव जीवनशैली बेहतर बनाने में सहायक रहते हैं। उनके अनुसार खेलो से ही युवा पीढ़ी का सर्वांगीण विकास हो सकता है।

अतः हमे अवश्य ही किसी ना किसी खेल से जुड़ना चाहिये । उन्होंने सिख खेलों के महत्व में बारे में भी बताया और कहा कि इन खेलों से समाज मे भाईचारे का माहौल बनता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *