संयम के शतक से मौलाना आजाद की सेमीफाइनल में हुई एंट्री
1 min read
नई दिल्ली: संयम खन्ना (101) के शतकीय प्रहार के बाद अक्षय कपूर (16 रन देकर 4 विकेट) व शुभम खन्ना (10 रन देकर 3 विकेट) की कसी हुई गेंदबाजी की बदौलत मौलाना आजाद क्लब ने क्वेटा डीएवी अकैडमी को 151 रन से हराकर पहले रोशन लाल सेठी मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
हरिचंद मेमोरियल स्पोर्ट्स इवेंट ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए संयम की उम्दा बल्लेबाजी की बदौलत मौलाना आजाद क्लब ने निर्धारित 35 ओवर में 7 विकेट पर 207 रन बनाए। उत्कर्ष सिंह ने भी 38 रन का अहम योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्वेटा की टीम के बल्लेबाजों को अक्षय और शुभम ने क्रीज पर ज्यादा देर ठहरने नहीं दिया। टीम की ओर से कोई अच्छी साझेदारी नहीं हो सकी और पूरी टीम महज 55 रन के योग पर सिमट गई। संयम को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से वॉर स्पोर्ट्स के चेयरमैन अश्विनी कुमार ने सम्मानित किया।