रोशन लाल सेठी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची माता भाती देवी अकैडमी
1 min read
नई दिल्ली: उभरते सितारे युगल सैनी (69 रन और 1/15) और दिल्ली अंडर-19 प्लेयर सक्षम सिंघरोहा (42 रन और 2/31) के ऑलराउंड खेल एवं यश भाटिया (52 रन), मयंक झंगु (3/32) और प्रिंस राणा (3/50) के अहम योगदान की बदौलत माता भाती देवी अकैडमी ने रोमांचक मुकाबले में मास्टर्स क्रिकेट अकैडमी को 19 रन से हराकर हरिचंद मेमोरियल स्पोर्ट्स इवेंट ट्रस्ट द्वारा आयोजित पहले रौशन लाल सेठी मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई।
रामजस कॉम्प्लेक्स में खेले गए मुकाबले में माता भाती देवी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 223 रन बनाए। जवाब में विशाल भाटी ने 96 रन की दमदार पारी खेल कर मास्टर अकैडमी को जीत के करीब पहुंचाया, लेकिन दूसरे छोर से मजबूत साथ नहीं मिलने की वजह से उनकी टीम निर्धारित ओवर्स में 9 विकेट पर 204 रन ही बना सकी।
बीसीसीआई लेवल-1 अंपायर और इंटरनैशनल स्कोरर जतिन सूद ने युगल सैनी को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से सम्मानित किया। विशाल भाटी को परफॉर्मर ऑफ द मैच चुना गया।