ओम नाथ सूद क्रिकेट में उदय भान अकादमी की जीत
1 min read
Uday Bhan Academy wins in Om Nath Sood cricket – मध्यम तेज गति के गेंदबाज नीतीश हुड्डा (34 रनों पर चार विकेट व बांए हाथ के फिरकी गेंदबाज आकाश रावत (17 रनों पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत उदय भान क्रिकेट अकादमी (19.4 ओवरों में चार विकेट पर 102 रन) ने राष्ट्रीय स्वाभिमान खेल परिसर मैदान, पीतम पुरा में खेले जा रहे 30 सवें अखिल भारतीय स्पेरी ओम नाथ सूद मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में गुश क्रिकेट क्लब (23.5 ओवरों में 99 रन) को छह विकेट से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
एक समय पर गुश क्रिकेट क्लब ने 17 ओवरों में चार विकेट पर 83 रन बना लिए थे। इस के बाद अंतिम छ: विकेट मात्र 16 रनों में गिर गया। विजयी टीम के लिए गुलज़ार सिंह संधु ने 40 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 41 रन, शिवम भान ने 43 गेंदों पर दो छक्कों व तीन चौकों की मदद से 39 रनों की नाबाद पारी खेली। पराजित टीम के लिए प्रणव राजवंशी ने 26 रन बनाए व प्रणय प्रसाद ने 43 रनों पर दो विकेट लिए। मुख्य अतिथि मुकेश शर्मा ने नीतीश हुड्डा को स्पोर्ट्सन मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया।