Three players selected from Uttarakhand for National Cycling Championship

राष्ट्रीय साइकिलिंग चैंपियनशिप के लिये पिथौरागढ़ से तीन खिलाड़ियों का चयन

जितेंद्र सिंह रावत

पिथौरागढ़। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में साइकिलिंग जैसा साहसिक और दमखम वाला खेल धीरे धीरे अपने पांव पसार रहा है और इसकी बानगी है हल्द्वानी में आयोजित राज्यस्तरीय साइकिलिंग प्रतियोगिता

इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले तीन साइकिलिस्ट सुरेंद्र सिंह राणा, धीरज सलोनी और अवनी दरियाल का राष्ट्रीय साइकिलिंग चैंपियनशिप के लिये चयन किया गया है। राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन फरवरी में कर्नाटक में होगा।

राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिये चुने गये साइकिलिस्ट में शामिल अवनी दरियाल केवल 12 वर्ष की है। वह बियरशिबा स्कूल में कक्षा नौ की छात्रा हैं। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय पिता कोच बीरेंद्र सिंह को दिया है। उनकी उपल‌ब्धि पर क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है।

उत्तराखंड साइकिलिंग संघ ने हल्द्वानी के बल्लौट में राज्यस्तरीय साइकिलिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया था। इस प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ एडवेंचर एकेडमी के सुरेंद्र सिंह राणा (सुनील), धीरज सलोनी, अवनी दरियाल, राजीव सामंत, सरन बिष्ट, गोपाल सिंह धामी, दीपक मेहता ने भाग लिया।

उनके कोच और सहयोगी स्टाफ बीरेंद्र सिंह दरियाल, जितेंद्र सिंह रावत, रविश भट्ट के बेहतर प्रशिक्षण से सुरेंद्र, धीरज, अवनी ने फरवरी में कर्नाटक में होने वाली राष्ट्रीय साइकिलिंग प्रतियोगिता में स्थान बनाया है। अब चयनित साइकिलिस्टों को साइकिलिंग के सीनियर कोच और स्टॉफ प्रशिक्षण देंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *