Tarun and Ankit's aggressive century

तरुण और अंकित का आक्रामक शतक

Tarun and Ankit’s aggressive century – उदीयमान खिलाड़ी तरुण बिष्ट (127 रन, 46 गेंद, 9 चौके और 13 छक्के) और अंकित कुमार (121 रन, 66 गेंद, 9 चौके और दस छक्के) के आक्रामक शतकों तथा आदित्य शर्मा के 48 रन और संदीप कुमार की सटीक गेंदबाजी (3/1) की बदौलत स्किल्ज़ अकादमी ने ब्राइट इनोवेशन अकादमी को 180 रनों के भारी अंतर से पराजित कर पहले स्किल्ज़ यूथ कप अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में चार अंक हासिल किये।

तरुण बिष्ट को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्किल्ज़ अकादमी ने 39.1 ओवर में 355 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में ब्राइट इनोवेशन की टीम 29.5 ओवर में 175 रन बनाकर आउट हो गयी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *