Rohan Rana's all-round game and Salil Malhotra's brilliant batting won Hari Singh Cricket Academy

रोहन राना के आलराउंड खेल और सलिल मल्होत्रा की शानदार बल्लेबाजी से जीती हरि सिंह क्रिकेट एकेडमी

रोहन राना के शानदार आलराउंड खेल 2/47, 30 रन और सलिल महल्होत्रा के शानदार 70 रनों की बदौलत हरसिंह एकेडमी ने रवि ब्रदर्स को आसानी से 5 विकेट से मोहन नगर गाजियाबाद में खेली जा रही आॅल इंडिया बी. आर शर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट में चैथी जीत हासिल की। टाॅस हारकर पहले खेलते हुए रवि ब्रदर्स की टीम 195 रनों पर सिमट गई।

रवि ब्रदर्स के लिए कार्तिक चैधरी ने 43, विकेट कीपर बल्लेबाज नीरज ने 28 और नीरज भाटी ने 26 रनों की पारी खेली। अंत में राॅकी नागर ने 14 गेंदों पर 25 रनों का योगदान दिया। प्रदीप सांगवान ने 43 रन देकर 3, रोहन राना और शिवम रंजन 2-2 और आयुष चैहान ने 1 विकेट लिया। हरसिंह एकेडमी ने 195 रनों का आसान लक्ष्य 36.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

दिल्ली अंडर 23 खिलाड़ी सलिल ने 70 रनों की शानदार पारी खेली। प्रगम ने 39 और रोहन राना ने 30 रनों की पारी खेली। आशीष सिवाच 21 रनों की नाबाद पारी खेली। रवि ब्रदर्स की तरफ से सकलेन हैदर सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने 36 रन देकर 2 विकेट लिए।

रोहन को स्पोर्ट सन मैन ऑफ डी मैच का पुरस्कार अजय चौधरी ने प्रदान किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *