Kings XI Punjab vs Royal Challengers Banglore

सुपर ओवर की तरफ जा रहे मैच को पंजाब ने छक्के से जीत लिया

Kings XI Punjab beat Royal Challengers Banglore in Super Over – किंग्स इलेवन पंजाब की टीम आसान जीत की तरफ बढ़ रही थी कि अचानक उसने लड़खड़ाहट दिखा दी और आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद तक मैच सुपर ओवर की तरफ बढ़ता दिखाई देने लगा लेकिन निकोलस पूरन ने आखिरी गेंद पर छक्का मारकर पंजाब को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आठ विकेट से जीत दिला दी।

पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल (नाबाद 61) और क्रिस गेल (53) अर्धशतक बना चुके थे और पंजाब 17 ओवर की समाप्ति तक आसान जीत की दहलीज पर पहुंच गया था। गेल ने 17वें ओवर में वाशिंगटन सुंदर पर दो छक्के मारे। इस ओवर की समाप्ति पर पंजाब का स्कोर 161 रन पहुंच चुका था और उसे 18 गेंदों पर जीत के लिए मात्र 11 रन की जरूरत थी लेकिन दोनों बल्लेबाजों ने आश्चर्यजनक रूप से अगले तीन ओवरों में कोई बड़ा शॉट नहीं खेला।

क्रिस मौरिस के पारी के 18वें ओवर में चार रन गए जबकि इसुरु उदाना के पारी के 19 वें ओवर में पांच रन गए। पंजाब को आखिरी ओवर में जीत के लिए मात्र दो रन चाहिए थे लेकिन राहुल और गेल ने मैच को आखिरी गेंद तक फंसा दिया। युजवेंद्र चहल की पहली दो गेंदों पर कोई रन नहीं गया जबकि गेल ने तीसरी गेंद पर सिंगल लेकर स्कोर बराबर कर दिया। चौथी गेंद पर राहुल कोई रन नहीं ले पाए जबकि पांचवीं गेंद पर गेल रन आउट हो गए।

मैच अब पंजाब के लिए फंस चुका था लेकिन पूरन ने चहल की आखिरी फुलटॉस गेंद को छक्के के लिए उठाकर पंजाब को राहत और जीत दिलाई। पंजाब ने दूसरी जीत हासिल कर अपनी उम्मीदों को कायम रखा। बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 171 रन बनाये। पंजाब ने दो विकेट पर 177 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। पंजाब की आठ मैचों में यह दूसरी जीत है और उसके चार अंक हो गए हैं। बेंगलुरु को आठ मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा है लेकिन उसके खाते में 10 अंक हैं।

गेल इस आईपीएल में पहली बार खेलने उतरे और 45 गेंदों पर 53 रन में एक चौका और पांच छक्के लगाए। कप्तान राहुल ने 49 गेंदों पर नाबाद 61 रन में एक चौका और पांच छक्के लगाए। ओपनर मयंक अग्रवाल 25 गेंदों पर 45 रन में चार चौके और तीन छक्के लगाए।

बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली 39 गेंदों पर मात्र तीन चौकों की मदद से 48 रन ही बना सके। एबी डिविलियर्स को 17वें ओवर में उतरना टीम के लिए भारी पड़ा। डिविलियर्स पांच गेंदों में दो रन ही बना सके। क्रिस मौरिस ने आठ गेंदों पर एक चौका और तीन छक्के उड़ाते हुए नाबाद 25 रन ठोके जिसकी बदौलत बेंगलुरु की टीम 171 के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंच सकी। मौरिस ने पारी के आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी की गेंदों पर एक चौका और तीन छक्के ठोके। देवदत्त पडिकल ने 18, आरोन फिंच ने 20, वाशिंगटन सुंदर ने 13 और शिवम दुबे ने दो छक्कों की मदद से 23 रन बनाये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *