ISL-7 Blasters force Goa to split points

आईएसएल-7 : ब्लास्टर्स ने गोवा को अंक बांटने पर मजबूर किया

गोवा। युवा स्टार राहुल केपी द्वारा 57वें मिनट में किए गए गोल की मदद से केरला ब्लास्टर्स ने शनिवार को बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन के अपने 13वें दौर के मुकाबले में एफसी गोवा को अंक बांटने पर मजबूर कर दिया।

गोवा ने 13 मैचों में पांचवां ड्रा खेला है। उसके खाते में पांच जीत और पांच ड्रा से कुल 20 अंक हैं और वह 11 टीमों की तालिका में तीसरे स्थान पर बरकरार है। दूसरी ओर, ब्लास्टर्स का भी यह 13 मैचों में पांचवां ड्रा है और वह अब कुल 14 अंकों के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गया है। उसने बेंगलुरू एफसी को आठवें स्थान पर धकेल दिया है।

 जार्ज मेंदोजा द्वारा 25वें मिनट में किए गए गोल की मदद से एफसी गोवा ने पहला हाफ की समाप्ति 1-0 की लीड के साथ की। गोवा की टीम सीटी बजने के साथ ही शानदार खेल शुरू किया और उसे इस हाफ के अंत तक जारी रखा।

 यही कारण रहा कि इस हाफ में गोवा ने 62 फीसदी पजेशन हासिल किया और उसकी पास एकुरेसी (85 फीसदी) केरला (74) के कहीं बेहतर रही। इस हाफ में गोवा ने अधिक मौके भी बनाए। उसने टारगेट पर तीन शाट्स लिए जबकि ब्लास्टर्स एक भी शाट टारगेट पर नहीं ले सके।

पहले हाफ के गोल स्कोरर मेंदोजा ने छठे मिनट में ही एक शानदार मूव बनाया था लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। इसी तरह 17वें मिनट में अल्बर्टो नोग्वेरा के एक क्रास पर देवेंद्र मुरगांवकर का हेडर सही दिशा नहीं हासिल कर सका।

पच्चीसवें मिनट में गोवा के जेम्स दोनाची चोटिल होकर बाहर गए। उनकी जगह मोहम्मद अली मैदान पर आए। इसी मिनट में मेंदोजा ने गोल करते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। 35वें मिनट पिछले मैच में बेंगलुरू के खिलाफ विजयी गोल करने वाले राहुल केपी को पीला कार्ड मिला। 40वें मिनट में ब्लास्टर्स ने बराबरी का गोल कर दिया था लेकिन रेफरी ने उसे नकार दिया क्योंकि बाकरे कोने से हाथों की मदद से गेंद को पोस्ट में डाला था।

गोवा ने दूसरे हाफ की शुरुआत में बदलाव किया और अपने स्टार गोलस्कोरर इगोर एंगुलो को अंदर लेकर आया लेकिन मौका की तलाश में बैठी ब्लास्टर्स टीम के लिए उसके सबसे युवा स्टार राहुल ने 57वें मिनट में गोल करते हुए इस बदलाव को नकार दिया। अब स्कोर 1-1 हो चुका था। राहुल ने दो मैचों में लगातार दूसरा गोल किया।

अब ब्लास्टर्स के पास आगे निकलने का मौका था। 69वें मिनट में ही ब्लास्टर्स ने एक अच्छा मूव बनाया लेकिन राहुल औऱ गैरी हूपर अपनी टीम के लिए लीड वाला गोल नहीं कर सके। 78वें मिनट में गोवा के पास भी लीड लेने का मौका था लेकिन बाक्स में एंगुलो के फाउल के कारण यह मौका हाथ से निकल गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *