ISL-7 Bengaluru held Odisha to a draw

आईएसएल-7 : बेंगलुरू ने ओडिशा को ड्रॉ पर रोका

गोवा। एरिक पार्तालू के आखिरी मिनटों में किए गए गोल की मदद से पूर्व चैम्पियन बेंगलुरू एफसी ने रविवार को यहां फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन के मैच में ओडिशा एफसी को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया। 

ब्राजीलियन फॉरवर्ड डिएगो मौरिसियो ने आठवें मिनट में ही गोल करके ओडिशा को 1-0 की बढ़त दिला दी थी। लेकिन पार्तालू ने 82वें मिनट में शानदार गोल करते हुए बेंगलुरू को 1-1 से बराबरी दिला दी। बेंगलुरू पिछले आठ मैचों में अब तक एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाई है। 

पूर्व चैम्पियन बेंगलुरू को इस सीजन में 13 मैचों में पांचवीं बार ड्रॉ खेलना पड़ा है और टीम 14 अंकों के साथ सातवें नंबर पर कायम है। ओडिशा को भी 13 मैचों में पांचवीं बार ड्रॉ खेलना पड़ा है और टीम आठ अंकों के साथ 11वें नंबर पर है।

बेंगलुरु बिना किसी बदलाव के जबकि ओडिशा स्टीवन टेलर के रूप में एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरी। ओडिशा ने आक्रामक शुरुआत की और आठवें मिनट में ही उसने बेंगलुरू की डिफेंस को भेद दिया। ब्राजीलियन फॉरवर्ड डिएगो मौरिसियो ने सेट पीस से मैनुअल ओन्वू के असिस्ट पर गोल करके ओडिशा को 1-0 की बढ़त दिला दी। 

 मौरिसियो का सीजन का यह सातवां गोल है और अब वह इस सीजन में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। गोल खाने के तीन मिनट बाद ही बेंगलुरू बराबरी का गोल दागने से चूक गई।

 इसके बाद 18वें और 23वें मिनट में भी बेंगलुरू बराबरी का गोल करने का अवसर गंवा बैठी। एक गोल से पीछे होने के बाद भी बेंगलुरू 35वें मिनट तक 58 प्रतिशत बॉल पजेशन के साथ खेल रही थी और ओडिशा पर लगातार दबाव बनाने का प्रयास कर रही थी। 

अर्शदीप ने 41वें मिनट में शानदार बचाव करते हुए पहले हाफ की समाप्ति तक ओडिशा को 1-0 से आगे रखा।

दूसरे हाफ में  ओडिशा ने एक बेहतरीन मूव बनाया, जहां उसके पास अपनी बढ़त को दोगुना करने का मौका था। लेकिन जैरी अपने साथ ही ओन्वू के असिस्ट पर मौका चूक गए और बेंगलुरू के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने ओडिशा की लीड को डबल होने से रोक दिया।

पार्तालू ने 82वें मिनट में कोई गलती नहीं की और हेडर के जरिए शानदार गोल करते हुए अपनी टीम को बराबरी दिला दी। पार्तालू ने यह गोल क्लाइटन सिल्वा के असिस्ट पर किया।

  सुनील छेत्री  85वें मिनट में बेंगलुरू को बढ़त दिलाने से चूक गए और इसके बाद मुकाबला इंजुुरी टाइम में चला गया। इंजुरी टाइम में दोनों में कोई भी बढ़त नहीं ले पाई और उन्हें अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *