हरि सिंह अकैडमी को शर्मा क्रिकेट का खिताब
1 min read
Hari Singh Academy wins Sharma Cricket title – स्पर्श गोयल के हरफ़नमौला खेल 4/22 और 26 नाबाद और अभिषेक कुमार 36 की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत हरि सिंह अकादमी (152/7) ने डब्लू सी एल अकादमी (149/10)को तीन विकेट से पराजित कर सतीश शर्मा मेमोरियल अंडर – 16 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।
पराजित टीम की तरफ से मोहम्मद कैफ ने 62 रनों की पारी खेली। आकाश यादव को बेस्ट बैट्समैन, अलकेशदू मिश्रा बेस्ट बोलर, आर्यन वत्स बेस्ट फील्डर कैफ बेस्ट विकेट कीपर शुभ तोमर को बेस्ट अपकमिंग प्लेयर और स्पर्श गोयल को मैन ऑफ डी मैच और मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार मुख्य अतिथि राजेश दुबे ने प्रदान किया। आयोजन सचिव मनीष शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया।