Domestic Cricket in India

खेल डेस्क

 Domestic Cricket – स्वास्तिक और रौनक के खेल से हरियाणा अकादमी की दूसरी जीत स्वास्तिक चिकारा (50)) और रौनक डबास (4/31) व हिमांशु राणा (46 और 2/17) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत हरियाणा अकादमी ने सिटी अकादमी को  107 रनों से पराजित कर स्पोर्ट्स सन बी आर शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट मे अपनी दूसरी जीत हासिल की रौनक  डबास  को मैन ऑफ डी मैच का पुरस्कार  कोच नरेंद्र गुलिया ने प्रदान किया  टॉस जीत कर पहले खेलते हुए हरियाणा अकादमी की टीम स्वास्तिक चिकारा (50)हरियाणा रणजी खिलाड़ी हिमांशु राणा (46) और हितेश जेमिनी (25 नाबाद) की बदौलत निर्धारित 40 ओवर में 232 रन बनाकर आउट हो गई सिटी अकादमी की तरफ से सक्षम खेम(4/42 ) और पांडेय राज (2/36)सफल गेंदबाज रहे जबाब मे  सिटी अकादमी की टीम रौनक डबास (4/31) हिमांशु राणा (2/17)और कबीर बिश्नोई (2/18)स्वास्तिक चिकारा (1/7)की सटीक गेंदबाजी के आगे घुटने टेक दिए और सिर्फ 125 रन बना कर आउट हो गई इनकी तरफ से सक्षम ने (28 नाबाद) और राहुल वर्मा ने (22) ही थोड़ा संघर्ष कर सके सहगल एंड चौधरी की दूसरी जीत|

Local Cricket

विकास सिंह (44) और प्रशांत (35) के शानदार खेल की बदौलत सहगल एंड चौधरी अकादमी ने यूथ अकादमी को 36 रन से पराजित कर वाई यस स्पोर्टस प्रेजेंट वार फॉर कैश टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट मे अपनी दूसरी जीत हासिल की पहले खेलते हुए सहगल एंड चौधरी ने निर्धारित 20 ओवर मे 9 विकेट पर 133 रन बनाए जिसमें विकास सिंह (44)और प्रशांत कुमार ने (35) रनों की पारी खेली यूथ अकादमी की तरफ से सागर, तंवर, करन रावत और मयंक यादव ने दो -दो विकेट चटकाए जवाब मे यूथ अकादमी की टीम सुनील (42)नाबाद और सनथ सांगवान (30)के वाबजूद निर्धारित 20 ओवर मे चार विकेट खोकर सिर्फ 97 रन ही बना सकीं सहगल एंड चौधरी की तरफ से फैजान आलम, सुल्तान अंसारी, विशाल चौधरीऔर आयुष ने एक-एक विकेट लिया विकास सिंह को मैन ऑफ डी मैच का पुरस्कार जब कि प्रशांत को गेम चेंजर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *